बुधवार, 24 मार्च 2021

सैनिक ने बंदूक से खुद व पत्नी को मारी गोली, मौत

राणा ओबराय    
सोनीपत। हरियाणा के गोहाना स्थित गांव मदीना में सेना से रिटायर्ड सैनिक ने अपनी पत्नी की अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में खुद को गोली से उड़ा दिया। इस घटना से सनसनी फैल गई। गोली लगने से हुई मौतों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट की इबारत पढ़कर हर कोई हैरान है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक का नाम जयवीर (42 साल) है। मृतक जयवीर सेना से रिटायर्ड होने के बाद रेलवे विभाग गोहाना रेलवे स्टेशन में नौकरी कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है। उसमें लिखा है। मैं जयवीर अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं।
वह बहुत अच्छी है। इसलिए उसे भी अपने साथ ले जा रहा हूं। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पूरे गांव में दो मौतें होने से सनसनी फैल गई।
बरोदा थाना पुलिस के प्रभारी बदन सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव में गोली से हुई मौतों की सूचना मिली थी। अभी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। मृतक का नाम जयवीर और पत्नी का नाम मुकेश है। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। मृतक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पहले अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या की। फिर उसी बंदूक से खुद भी गोली मारकर सुसाइड कर ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...