1– होली खेलने से 20 मिनट पहले त्वचा पर 20 एसपीएफ सनस्क्रीन लगाएं। इसमें मॉस्चराइजर होता है, जो स्किन को रूखा नहीं होना देता।
2– होली खेलने से पहले बालों पर हेयर सीरम या कंडीशनर का उपयोग करें। इससे बालों को गुलाल से पहुंचने वाले नुकसान से सुरक्षा मिलेगी।
3– हेयर क्रीम लेकर हथेलियों पर फैला लें। इसके बाद बालों की हल्की-हल्की मालिश करें।
4– शुद्ध नारियल तेल लें, इससे बालों में मालिश कर सकते है।
5– होली खेलने के बाद स्किन और बालों से जमे रंग निकालना काफी मुश्किल का काम होता है। इसके लिए फेस को पहले साफ पानी से धोएं, इसके बाद क्लीजिंग क्रीम या लोशन का लेप लगाएं। कुछ समय के बाद कॉटन को गीला करके उससे साफ करें। क्लींजिंग जेल चेहरे पर जमे रंगों को हटाने में काफी मददगार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.