बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। थाना दारागंज अंतर्गत कच्ची सड़क माँ सरस्वती बाल शिक्षा निकेतन स्कूल की गली में किराये पर पति-पत्नि रहते थे। गुरुवार को मकान माल्किन सुबह ऊपर गई तो देखा कि आदमी पंखे से लटका था और औरत जमीन में पड़ी थी। दरवाजा अंदर से बंद था। तुरंत, मकान मालकिन ने थाने को सूचित किया। मौके पर थाना दारागंज प्रभारी जयप्रकाश शाही पुलिस बल के साथ पहुंचे। मकान मालकिन से पूछताछ की गई। जिससे कोई सुराग नहीं मिला, मकान मालकिन ने बताया, दोनों स्वरूप रानी नेहरु चिकत्सालय में काम करते है। तभी पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह और क्षेत्रा अधिकारी नगर पंचम सुमेंन्द्र मीना व फोरेंसिक की टीम पहुच कर जांच पड़ताल कर रही है।
संगीता देवी पत्नि राजेश कुमार पुत्री सीता राम उम्र 31 वर्ष निवासनी मादरडीह थाना मुंगरा बादशाह पुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.