पंकज कपूर
हल्द्वानी। उत्तराखंड में चुनाव को लेकर एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है। यह चुनाव विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है। यह सीट भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से खाली हुई है। चुनाव आयोग ने यहां 17 अप्रैल को मतदान कराने का एलान किया है। इसके लिए 23 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएगा। दो मई को मतगणना होगी। मगर इस सब के बीच ध्यान देने वाली बात यह है कि यह चुनाव पहले के चुनावों से अलग होगा। वजह कोराेना है। कोरोना काल में प्रदेश का यह पहला चुनाव है। ऐसे में काफी कुछ बदला रहेगा।
देश में कोराना के मामले में एक बार फिर बढ़ने लगे है। ऐसे में चुनाव कराना चुनौतिपूर्ण है। भारत निर्वाचन आयोग की एसओपी के मुताबिक ईवीएम में वोट डालने से पहले मतदाता को दस्ताने पहनने पड़ेगें। इसके लिए चुनाव आयोग को मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में ग्लव्स मुहैया कराने होंगे। इसके साथ बीमार-बुजुर्ग लोगों के लिए भी छूट दी गई है। वो चाहें तो पोस्टल बैलेट से भी वोट डाल सकते हैं। साथ ही भीड़ पर काबू पाने के लिए किसी भी बूथ पर एक हजार से अधिक मतदाता नहीं रखने को कहा गया है। चुनाव आयोग की एसओपी के मुताबिक, सभी मतदाताओं को और मतदान कार्मिकों को मास्क भी पहनना होगा।
सल्ट उपचुनाव में कुल 95 हजार मतदाता भाग लेंगे। जनवरी 2021 के मतदाता सूची के अनुसार सल्ट में कुल मतदाताओं की संख्या 95,241 है। जिसमें 48,682 पुरुष और 46,559 महिला मतदाता हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.