अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। पेरेंट्स एसोसिएशन प्रत्येक बच्चे को सस्ती और सुलभ शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में एसोसिएशन के सदस्यों ने जिले के सरकारी स्कूलों की दशा में सुधार लाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। जिसकी शुरुआत अंबेडकर नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय से हो रही है। एसोसिएशन की टीम ने आज गुरुवार को स्कूल पहुँचकर मूलभूत जरूरी सुविधाओं के अभाव के बारे में जाना। इस दौरान स्कूल के बच्चो से भी वार्ता की गई। एसोसिएशन ने आश्वस्त किया है, कि जल्द ही स्कूल की जरूरी समस्याओं का समाधान और आवश्यक सामग्री को उपलब्ध करा स्कूल की दशा को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही स्कूल के आस पास रहने वाले लोगों को भी आत्म जाग्रत करने लिये एक मुहिम की शुरुआत की जाएगी। जिससे आस पास रहने वाले लोग स्कूल के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास कर सके और स्कूल को साफ रखने में अपनी अहम भूमिका निभा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.