सोमवार, 15 मार्च 2021

तकनीकी खराबी के चलते वर्चुअल रैली करेंगे शाह

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को पश्चिम बंगाल के झारग्राम नहीं पहुंच सके। जिससे अब वह यहां वर्चुअल रैली करने वाले हैं। दिन में 11 बजे ही गृहमंत्री अमित शाह को यहां पहुंचना था। फिलहाल, झारग्राम की रैली चल रही है। लेकिन अमित शाह वर्चुअल माध्यम से इसमें हिस्सा लेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से हेलीकॉप्टर से झारग्राम पहुंचना था। लेकिन, अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वह उड़ान नहीं भर सके। आखिरकार उन्होंने वर्चुअल रैली करने का निर्णय लिया। हेलीकॉप्टर में खराबी के कारण अमित शाह के दिन भर के अन्य कार्यक्रमों पर भी असर पड़ा है। अब अन्य कार्यक्रम देरी से होंगे।अमित शाह के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम पर नजर डालें तो उन्हें दिन में 11 बजे पश्चिम बंगाल के झारग्राम और दोपहर एक बजे रानीबंध में जनसभा संबोधित करनी थी। इसके बाद असम जाएंगे।जहां गुवाहाटी में सायं साढ़े पांच बजे से वह टॉउन हाल मीटिंग करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...