अतुल त्यागी
हापुड़। आज बुधवार को विश्व छय रोग दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदया डॉ. रेखा शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पीपीसी कोठी गेट अस्पताल से होकर बुलन्दशहर रोड़ तहसील चौपला मेरठ रोड होते हुए वापस सरकारी अस्पताल कोठी गेट पर सम्पन्न हुई रैली के दौरान चौराहों पर तैनात
ट्रफिक पुलिस सिपाहियों ऑटो रिक्शा चालकों/ गुरुद्वारा में रहनेवाले लोगो /रेहड़ी पटरी वाले लोगों व बार्बर सैलूनों में छय रोग विभाग के स्लोगन लिखे, टीबी हारेगा, देश जीतेगा। वितरित किए गए मास्को का वितरण जिला अधिकारी कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय जनपद के मुख्य डाकघर जिला छय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया। जिला छय रोग केंद्र पर जनपद के सभी टीबी कर्मचारियों की शाम की बैठक के साथ की गई बैठक में जिला छय रोग अधिकारी द्वारा टीबी कर्मचारियों को कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करने व 2025 तक भारत को छय रोग मुक्त करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा, जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी, जिला पीएम डीटी समन्वयक मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रयोगशाला पर्यवेक्षक ब्रजेश कुमार, हसमत अली, राजकुमार दानिश अली, लाखन सिंह, अमित तिर्वेदी, मस्तराम वेदव्यास मुनि यादव, विजय कुमार, संदीप पुंडीर, मनीष कुमार, लोकेन्द्र सिंह, अजय मलिक, रामा कृष्णा, संगीता अरोरा सलोनी, जिंदल व नवभारत समाज कल्याण समिति से प्रोजेक्ट मैनेजर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.