हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान सभी जिलाधिकारियों और एसपी को मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, अगर मतदान केंद्रों में कमी पाई गई तो डीएम इसके जिम्मेदार होंगे।
इसके अलावा आयोग की ओर से भेजी गई शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण किया जाना चाहिए। वहीं अगर किसी जगह, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
सभी नामांकन की होगी वीडियोग्राफी
आयोग का स्पष्ट निर्देश है। कि सभी नामांकन की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। वहीं, आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखकर ही मतगणना केंद्र बनाए जाएंगे। जिससे बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं पड़े।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.