शनिवार, 6 मार्च 2021

8 से वोल्वो बस का संचालन करेगा रोडवेज विभाग

राणा ओबराय 
चंडीगढ। जब से हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग में आईपीएस शत्रुंजीत कपूर ने प्रधान सचिव का पद संभाला है। तबसे घाटे में चल रहा रोडवेज विभाग एकाएक आमदनी की तरफ बढ़ रहा है। प्रधान सचिव शत्रुंजीत कपूर और रोडवेज विभाग के महानिदेशक आईएएस वीरेंद्र दहिया की जुगलबंदी से विभाग के कर्मचारियों में चुस्ती फुर्ती का आलम देखने को मिल रहा है। रोडवेज विभाग की नई उपलब्धि यह है कि 8 मार्च से हरियाणा रोडवेज विभाग पुनः वोल्वो बस का संचालन करेगा। यह जानकारी देते हुए चंडीगढ़ रोडवेज के महाप्रबंधक अरविंद शर्मा ने राष्ट्रीय ख़ोज के संपादक राणा ओबराय को फ़ोनवार्ता पर बताया, कि चंडीगढ़ डिपो से 6 बसें और गुड़गांव डिपो की 4 बसें रोजाना चलेंगी। महाप्रबंधक अरविंद शर्मा ने बताया। यदि सवारियां बढ़ जाएंगी तो वोल्वो बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...