मंगलवार, 16 मार्च 2021

इंदिरापुरम: फ्लिपकार्ट के 7 डिलिवरी मैन गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय    

गाजियाबाद। इंदिरापुरम पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है। जो मोबाइल फोन के डिब्बे में साबुन रख कर डिलीवरी करता था। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सात आरोपी ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट के वेयरहाउस में काम करते हैं। वेयरहाउस से लेकर कस्टमर के घर तक डिलीवरी के दौरान वे मोबाइल फोन के डिब्बों से मोबाइल निकाल लेते थे। डिब्बे में मोबाइल फोन के वजन जितना ही साबुन रख देते थे। इस तरह करीब 50 शिकायतें पुलिस को मिली थीं। वेयरहाउस की तरफ से भी पुलिस को शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुछ मोबाइल फोन और साबुन बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पकड़े गए अपराधी कंपनी द्वारा जाली बिल अपने पास रखकर लोगों को फर्जी बिलों के माध्यम से मोबाइल बेचते थे। पुलिस को अब तक दर्जनों मोबाइल बेचे जाने की सूचना मिली है। पुलिस इस गैंग के बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है, कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...