शुक्रवार, 26 मार्च 2021

75 रुपये में पाएं फ्री कॉलिंग के साथ 3 जीबी डेटा

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। रिलायंस जियो ने पिछले दिनों अपने फोर्डजी फीचर फोन के लिए कई ऑफर लॉन्च किए हैं। जियो के 1999 रुपये वाले ऑफर के तहत 2 साल के लिए अनलिमिटेड प्लान और फ्री में जियो फोन दिया जा रहा है। इसके अलावा, जियो के 1499 रुपये वाले प्लान में 1 साल के लिए अनलिमिटेड प्लान और फ्री में जियो फोन दिया जा रहा है। जियो का एक बेहद किफायती प्लान भी है। यह 75 रुपये वाला प्लान है। यह जियो फोन के लिए सबसे सस्ता प्लान है। तो आइए जानते हैं कि 75 रुपये वाले इस प्लान में यूजर्स को क्या-क्या फायदे मिलते हैं।फोन के 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन (करीब एक महीना) की है। इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 50 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। जियो फोन के इस प्लान में यूजर्स को टोटल 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है।
जियो फोन का 749 रुपये वाला प्लान भी बेहद खास है। इस प्लान में यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी (11 महीने की वैलिडिटी) मिलती है। जियो के इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर 28 दिन पर 2GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, हर 28 दिन पर 50 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...