शुक्रवार, 12 मार्च 2021

देश के 6 राज्यों में बढ़ा कोरोना का खतरा, संक्रमण

नई दिल्ली। पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से लगातार कोविड-19 के ज्यादा मामले आने से फिर से खतरा बढ़ गया है और पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल मामलों में इन 6 राज्यों की हिस्सेदारी 85.91 प्रतिशत रही। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 22,854 मामले आए। वर्ष 2021 में एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं। इससे पहले 25 दिसम्बर को एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आए थे। नए मामलों में सबसे अधिक 13,659 मामले महाराष्ट्र से है। यह देश में कुल मामलों का करीब 60 प्रतिशत है। इसके बाद केरल में 2,475 और पंजाब में 1,393 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 54 लोगों की मौत हुई। इसके बाद पंजाब में 17 और केरल में 14 लोगों की मौत हुई। उधर, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नागपुर में पूर्ण लॉकडाऊन लगाया गया है। शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाऊन रहेगा। कोविड-19 के मामलों में बढ़ौतरी पर चिंता प्रकट करते हुए वीरवार को केंद्र ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने तथा लापरवाही नहीं बरतने की सलाह दी क्योंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी.के. पॉल ने खासकर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की स्थिति को चिंताजनक बताया। दिल्ली और आसपास के इलाके के लिए आगाह करते हुए पॉल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़ रही है और यही हाल गुरुग्राम, फरीदाबाद और गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद का भी है। इसी बीच, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 120 और बढ़कर 2,000 के पार पहुंच गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...