सोमवार, 8 मार्च 2021

रैली में भीड़, ₹66 लाख में 3 रेलगाड़ियां बुक की

 अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने 66 लाख रुपए में 3 रेलगाड़ियां बुक कीं। अलीपुरद्वार, मालदा और हरीशचंद्रपुर से गाड़ियां रवाना हुईं। मिलेनियम पोस्ट की ख़बर के मुताबिक़ 22-22 बोगियों वाली दो ट्रेन की बुकिंग 26 और 22 लाख में हुई। जबकि, 16 बोगी वाली एक ट्रेन 18 लाख में बुक हुई।
अब 11 महीने पहले की उन तस्वीरों के बारे में सोचिए जब देश के अलग-अलग कोनों से लाखों-करोड़ों लोग अप्रत्याशित लॉकडाउन के बाद जानवरों की तरह पैदल चल रहे थे। सैकड़ों लोग सड़कों पर चलते-चलते मर गए थे। 
मोदी सरकार और बीजेपी तब तमाशा देख रही थी। अलबत्ता, विपक्षी पार्टियों ने जब मज़दूरों के लिए बसें बुक कीं तो उसमें अड़ंगा डाल रही थी। पूरे देश से झूठ बोल रही थी। कि ट्रेन किराये का 85 फ़ीसदी हिस्सा सब्सिडी के तौर पर केंद्र सरकार दे रही है। मज़दूरों से पैसे लूटे जा रहे थे। 
मज़दूर जब घर जाना चाह रहे थे तो सरकार जाने नहीं दे रही थी। अभी लोग घर में हैं तो उन्हें घर से उठाकर मैदान लाने के लिए ट्रेन चलवा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...