गुरुवार, 11 मार्च 2021

अवकाश: 5 दिनों तक बंद रहेंगे सरकारी-ग्रामीण बैंक

लगातार 5 दिनों तक बंद रहेंगे सरकारी और ग्रामीण बैंक, जल्दी निपटा लें अप काम
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। अगर आप अपने छोटे-मोटे कामों के लिए बैंकों के सहारे रहते है या आपका कोई बैंक से जुड़ा जरुरी काम है, तो उसे जल्द निपटा लें। क्योंकि आने वाले 5 दिनों तक सरकारी बैंक के साथ ग्रामीण बैंकों पर ताला लगने वाला है। आने वाले दिनों में एकसाथ शिवरात्रि, साप्ताहिक अवकाश और हड़ताल है। जिसकी वजह से कई बैंक बंद रहेंगे। 11 मार्च को महाशिवरात्रि की वजह से बैंकों का अवकाश है। 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है। जिसकी वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। 14 मार्च को रविवार भी बैंक बंद रहेंगे। और फिर 15-16 मार्च को बैंक की हड़ताल है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की सरकारी बैंकों को प्राइवेट बनाने की योजना का सभी बैंककर्मी विरोध कर रहे हैं। इसी वजह से बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों के यूनियन ने आगामी 15 और 16 मार्च को हड़ताल पर जाने का नोटिस दिया है। नौ बैंक यूनियन के केंद्रीय संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बंद का आह्वान किया है। इसमें कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लगभग सभी संगठन शामिल हैं। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कामकाज पर भी इस हड़ताल का असर देखने को मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...