संदीप मिश्र
बरेली। राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर मौके पर संजय कम्युनिटी हाल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत यूपीसीबी के चेयरमैन तेजवीर सिंह ने की। छात्राओं ने सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद चेयरमैन तेजवीर सिंह, विधायकों, मेयर, मंडलायुक्त और डीएम का स्वागत हुआ।
मंच पर उपस्थित अतिथियों ने बरेली में चार साल में कराए गये कार्यों की विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल भी बांटी जाएंगी। सर्वप्रथम शहल विधायक डा अरुण कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कहा कि योगी सरकार में बरेली में कई ऐसे कार्य हुए हैं। जो आजादी से नहीं हुए थे। अपराधियों में खौफ बढ़ रहा है। अपराधी जान बचाने के लिए जमानत तुड़वाकर जेल जा रहे हैं। बरेली में बिजली 24 घंटे आ रही है। अब ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदल रहा है। खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता आई है। शहर विधायक ने कहा कि टीचरोॆ की भर्ती में कोई भेदभाव नहीं हुआ। पूर्ववर्ती सरकारों में बिना रुपये लिए ज्वाइनिंग पत्र नहीं दिए जाते थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.