बुधवार, 3 मार्च 2021

हापुड़ः पुलिस ने फर्जी तरीके से 4 नटवरलाल दबोचे

अतुल त्यागी  
हापुड़। एसपी नीरज कुमार जादौन के अपराध पर अंकुश लगाने के अनुपालन में एएसपी सर्वेश मिश्रा के निर्देशानुसार गढ़मुक्तेश्वर सी पवन कुमार के निर्देशन में थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर जब चार लोगों को हिरासत में लिया तो पता चला कि फर्जी ढंग से दलाल बनकर या कहीं खरीद दार बनकर लोगों को झांसा देकर जमीन की खरीद-फरोख्त करते थे। पुलिस हिरासत में लिए गए चार नटवरलाल। जिनमें 1.डालचंद हापुड़ 2.विपिन कालिया गढी मेरठ, 3.हंसराज हापुड़, 
4.जौसी हापुड़ बताये गये। नटवरलालों को गिरफ्तार करने वाली टीम एसएसआई लालाराम शर्मा, एस आई नितिन वर्मा, 645 सुनील कुमार, 526 रविन्द्र, 506 सुनील कुमार की टीम को सफलता मिली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...