सोमवार, 15 मार्च 2021

बहेड़ी: सड़क हादसें में 3 युवकों की मौत, 4 घायल

बहेड़ी। तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, चार घायल हो गए। दो सड़क हादसे रविवार रात और तीसरा हादसा सोमवार तड़के का है। पहली घटना गांव नदेली स्थित गन्ना क्रय केन्द्र के पास की है। इसी गांव का वीर सिंह पुत्र कालीचरन अपने साथी विजय पाल के साथ बाइक से भुड़िया कालोनी गांव से वापस लौट रहा था। इसी बीच नदेली गांव के ही अंशु व गौरव उतरसिया गांव में दावत खाने जा रहे थे। गन्ना सेन्टर के पास अंशु की बाइक खराब हो जाने पर दोनों नीचे उतरे तभी तेज गति से आ रही वीर सिंह की बाइक अंशु की बाइक से टकरा गई। जोरदार टक्कर में वीर सिंह(35) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि, उसका साथी विजयपाल के साथ-साथ अंशु व गौरव भी गंभीर रुप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल से बरेली रेफर किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...