शनिवार, 6 मार्च 2021

गाजियाबाद: डकैती के मामले में 3 अरेस्ट, 4 फरार

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। जिलें के राजनगर इलाके में रहने वाले दवा कारोबारी के घर बीती 28 तारीख को डकैती की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस मामले में अभी भी चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से दो ने इलाके में घूम कर पहले रेकी की और पता लगाया कि किस कारोबारी के घर में ज्यादा पैसा है। 27 फरवरी की रात को रेलवे लाइन के किनारे से राजीव और उसकी महिला मित्र समेत 7 लोग दवा कारोबारी के घर पहुंचे थे। एक गाड़ी भी बरामद की गई थी, जो आरोपियों से बरामद की गई है। आपको बता दें कि खिड़की तोड़कर कोठी में दाखिल हुए बदमाशों ने दवा कारोबारी के बच्चों को बंधक बनाकर लाखों की लूटपाट की थी। पुलिस को गाड़ी से ही लुटेरों का सुराग मिला। वारदात से पहले और वारदात के वक्त उस गाड़ी को कई सीसीटीवी कैमरा में देखा गया था। गाड़ी के नंबर से पुलिस आरोपी राजीव तक पहुंच गई। गाजियाबाद में एक के बाद एक लूट की वारदातें हो रही हैं। इस वारदात के बाद भी राजनगर इलाके में ही बैंक के बाहर व्यापारी के मुनीम से लाखों की नकदी लूट ली गई थी। लेकिन उन बदमाशों का भी पुलिस के पास अभी तक कोई सुराग नहीं है। गैंग के सरगना के पकड़े जाने पर ही साफ होगा, कि क्या उस वारदात को भी इसी गैंग ने अंजाम दिया था ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...