सोमवार, 8 मार्च 2021

मोदीनगर: छात्रों के 2 गुटों के बीच हुआ खूनी संघर्ष

मेरठ। दिल्ली-मेरठ हाईवे पर बस अड्डे के पास सोमवार दोपहर को 10वीं, 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। छात्र झगड़ा करते हुए बीच सड़क पर आ गए। जिससे हाईवे पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए। करीब 10 मिनट तक उनमें थाने के सामने भी मारपीट हुई। इसके बावजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को काबू करने की जरूरत नहीं समझी। मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी है। हालांकि, जानकारी मिली है कि मारपीट में चार छात्र घायल हुए हैं। बस अड्डे के निकट स्थित एक इंटर कालेज में 10वीं, 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के दो गुटों में पिछले कुछ दिनों से वर्चस्व को लेकर मनमुटाव चला आ रहा है। सोमवार की दोपहर छुट्टी होने के बाद दोनों गुट से जुड़े छात्र पैदल ही घर जा रहे थे। बस अड्डे के निकट उन्होंने एक-दूसरे पर छींटाकशी कर दी। इसी बात पर उनमें गाली-गलौज होने लगी जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। करीब 20 मिनट तक उनमें जमकर लात-घूंसे चले। दो छात्रों के कपड़े भी फट गए। इसी दौरान उग्र छात्र बीच हाईवे पर आ गए। जिससे गाजियाबाद की तरफ जा रहा ट्रैफिक बाधित हो गया। भीड़ ज्यादा इकट्ठा होती देख वहां से छात्र एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करते और जान से मारने की धमकी देते हुए आगे बढ़ गए। इसके बाद उनमें थाने के सामने भी जमकर मारपीट हुई। करीब दस मिनट तक वहां भी वे आपस में उलझते रहे। कई पुलिसकर्मी उस समय थाने के बाहर खड़े थे। लेकिन किसी ने भी उन्हें शांत कराने की जरूरत नहीं समझी। आसपास के लोगों के दखल पर छात्र एक-दूसरे को भुगत लेने की धमकी देते हुए निकल गए। इस बारे में एसएचओ मोदीनगर मुनेंद्र सिंह का कहना है कि ऐसी किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि ऐसा कुछ है तो कालेज प्रबंधन से बात की जाएगी। माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। बता दें, कि इस कालेज के छात्रों के बीच पिछले दिनों भी विवाद हुआ था। उस दौरान भी हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई थी। आए दिन हो रहे ऐसे विवादों से स्कूल प्रबंधन और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग इसको लेकर पुलिस अधिकारियों से मिलने का मन बना रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...