रविवार, 28 मार्च 2021

2.16 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला

अश्वनी उपाध्याय     

गाजियाबाद। कोविड टीकाकरण अभियान के अगले चरण में जिलें को 2.16 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला है। पहली अप्रैल से शुरू होने वाले इस चरण के लिए जिला प्रशासन ने 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 78 उपकेंद्र खोलने का निंर्णय लिया है। इस चरण में 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकता है। गाज़ियाबाद जिले को मार्च के लिए 93,480 व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य मिला था। हालांकि पूरे महीने लोगों में टीके के प्रति उदासीनता रही लेकिन, महीने के आखिरी चार दिनों में मेहनत पर प्रशासन अपने लक्ष्य का 75 प्रतिशत पूरा करने में कामयाब रहा। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने कहा कि प्रमुख दिनों (सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार) के लिए न्यूनतम आंकड़ा 14,000 है, जबकि अन्य दिनों (मंगलवार, बुधवार और शनिवार) के लिए 4,000 है। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक लक्ष्य 54,000 निर्धारित किया गया है और हमें अपने केंद्रों को उन्नत करके इसे हासिल करने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...