शाहजहांपुर। गुरुवार सुबह हाईवे पर अनियंत्रित बस पेड़ से टकराकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
नेशनल हाईवे पर कोतवाली तिलहर के ग्राम फिरोजपुर की मोड़ के पास एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद खाई जा गिरी। चीख पुकार सुन राहगीर मदद के लिए रुके और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ परमानंद पांडे समेत कोतवाल हरपाल सिंह बालियान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बस और पेड़ के बीच में फंसे हुए घायलों को निकालने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बस को बाहर निकालने के लिए हाइड्रा और जेसीबी मशीन की सहायता लेनी पड़ी, लेकिन जब तक घायलों को बाहर निकाला जाता उनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां से सभी को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक बस चंडीगढ़ से कुशीनगर जा रही थी। वहीं बस में लगभग दो दर्जन से अधिक लोग बताए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.