शुक्रवार, 26 मार्च 2021

बरेली: संक्रमण का खतरा बढ़ा, 18 नए संक्रमित मिलें

संदीप मिश्र  
बरेली। जिले में गुरुवार को 18 नए संक्रमित निकले जिनमें से दो आईवीआरआई से रेजिडेंसी गार्डन के एक ही परिवार के दो सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। रामपुर गार्डन, नवाबगंज, इज्जतनगर, ग्रेटर ग्रीन पार्क, पवन विहार, शांति विहार, संजय नगर, कैंट, सिविल लाइंस, रेजिडेंसी गार्डन, सुभाष नगर में संक्रमित निकले  बीते वर्ष मार्च में ही पहला केस मिला और इसके बाद लगातार मामले बढ़ते गए। जून से अक्टूबर के बीच संक्रमितों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई। दिसंबर तक संख्या बढ़कर 14 हजार हुई और इसके बाद संक्रमण ने ठहराव लिया लेकिन मार्च के पहले से दिन से ही संक्रमण ने यूटर्न लिया और धीरे-धीरे कर गुरुवार को तीन महीने बाद रिकार्ड 18 संक्रमित दर्ज किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-363, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, दिसंबर 28, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथ...