बुधवार, 31 मार्च 2021

सोनें के दामों में उछाल, 1.04 प्रतिशत महंगा हुआ

 मनोज सिंह ठाकुर    

मुंबई। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में रही गिरावट के बीच मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई जबकि इस दौरान चाँदी की चमक लुढ़क गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 455 रुपये यानी 1.04 प्रतिशत की उछाल लेकर 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा तथा सोना मिनी भी 246 रुपये मजबूत हो कर 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी हालांकि 454 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत गिरकर 63,740 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी मिनी 412 रुपये सस्ती होकर 63,960 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 24.23 डॉलर घटकर 1,687.76 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 25.50 डॉलर लुढ़क कर 1,686.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान हालांकि की चाँदी हाजिर की चमक भी 0.48 डॉलर चमक फीकी हो कर 24.19 डॉलर प्रति औंस के भाव रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...