मंगलवार, 2 मार्च 2021

1 चिता में हुआ मां और 2 बेटियों का अंतिम संस्कार

एक चिता में हुआ मां और दो बेटियों को अंतिम संस्कार, सात साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, सुसाइड नोट ने खोला ये राज, पढ़िए
राणा ओबराय 
रोहतक। बोहर में जहर निगलने से मां और दो बेटियों की मौत मामले में सोमवार को अंतिम संस्कार करवाया गया। तीनों के शव एक ही चिता में रखे गए थे। और तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इधर पुलिस ने आरोपी पति और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर को रोहतक के बोहर में महिला सोनिया ने अपनी 16 साल की बेटी रिया व 12 की बेटी दीया के साथ जहर निगल जान दे दी थी।
तीनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है। कि महिला सोनिया ने पहले खुद जहर खाया और इसके बाद अपनी 16 साल की बेटी रिया और 12 साल की दीया को भी जहर दे दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अब मृतका के मायके पक्ष की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने उसके पति राजेश और उसकी प्रेमिका बताई जा रही रोहतक की एक युवती पर केस दर्ज कर लि या था। और दोनों को गिऱफ्तार कर लिया है। मृतका के मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति राजेश और उसकी प्रेमिका बताई जा रही रोहतक की एक युवती पर केस दर्ज किया है। युवती रोहतक में एक एकेडमी में शिक्षिका है। राजेश शुगर मिल में टरबाइन अटेंडेंट है। पुलिस को अभी मृतका सोनिया का सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि राजेश एकेडमी में टीचर युवती के साथ अपने संबंध खत्म नहीं कर रहा था।
इस वजह से घर में कलह रहती थी। कुछ दिन पहले राजेश की बड़ी बेटी रिया ने अपने पिता की प्रेमिका के साथ बहस की थी। इसी बात पर नाराज होकर राजेश ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी बेटी की पढ़ाई छुड़ा दी। इससे रिया की मां सोनिया काफी आहत थी। मृतका के परिजनों के अनुसार सोनिया का सात वर्षीय बेटा मयंक पिछले एक सप्ताह से अपने ननिहाल में गया हुआ है। सोनिया ने रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे अपने मायके में फोन किया था।
इस दौरान परिजनों को कहा था। कि वो अपने बेटे को लेने के लिए खुद ही आएगी। मगर सोनिया अपने मायके में बेटे को लेने मायके भापड़ौदा नहीं पहुंची। परिजनों को कुछ घंटे बाद सोनिया और उसकी बेटियों के जहर निगलने के बारे में पता चला।
झज्जर के गांव भापड़ौदा निवासी देवेंद्र सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसने अपनी बेटी सोनिया की शादी करीब 18 साल पहले बोहर गांव निवासी राजेश के साथ की थी। सोनिया के 3 बच्चे है। इनमें करीब 16 वर्षीय रिया, 12 वर्षीय दिया और 7 वर्षीय मयंक है।
शादी के कुछ समय बाद ही सोनिया ने उन्हें बताया था। कि राजेश का चरित्र ठीक नहीं है। राजेश के एक एकेडमी की शिक्षिका के साथ अवैध संबंध है। आरोप है, कि राजेश सोनिया के साथ आए दिन मारपीट करता था। देवेंद्र के अनुसार सोनिया ने फोन कर बताया था। कि राजेश उसके साथ और दोनों बेटियों के साथ मारपीट कर रहा है। गांव बोहर में राजेश के परिवार की अच्छी खासी प्रतिष्ठा है। उसके वैवाहिक जीवन में तनाव को लेकर पास पड़ोस के लोगों को कोई जानकारी नहीं थी। सोनिया के मेलजोल को भी पड़ोसी काफी अच्छा बताते हैं। पूरे गांव में तीन मौत से मातम का माहौल है।पीजीआई में सोमवार को सोनिया, रिया और दीया के शवों का पोस्टमार्टम होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...