अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल के बाहर आज गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में एक बदमाश की मौत हो गई और एक के घायल होने की खबर है। मरने वाले बदमाश का नाम रवि बताया जा रहा है। जबकि, घायल अविनाश का जीटीबी अस्पताल में इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार रवि के खिलाफ पांच-छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश कार में आए और पुलिस की आखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर मेडिकल के लिए ले जाए जा रहे अपने साथी को छुड़ाने का प्रयास किया। इसी बीच दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कुलदीप फज्जा नाम के बदमाश को मेडिकल के लिए लाई थी। यह बदमाश जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य है। इस पर हत्या जैसे करीब 70 संगीन से अधिक केस दर्ज हैं।इसे जब जीटीबी अस्पताल लाया गया तो उस वक्त गोगी गैंग के आधा दर्जन बदमाशों ने इसे पुलिस कस्टडी से छुड़वाने के लिए गोलीबारी कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश ढेर कर दिया, मगर कुलदीप फज्जा को बदमाश भगा कर ले गए।
कुलदीप फज्जा को भगाने के लिए बदमाश कार से जीटीबी अस्पताल आए थे। इन बदमाशों ने पुलिस की आंखों में मिर्च पाउडर झोंखकर कुलदीप को कस्टडी से छुड़ा लिया। बदमाश कुलदीप को लेकर गेट नम्बर 7 से पैदल बाहर भागे। अस्पताल के बाहर बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूटी और उससे फरार हो गए। उनकी तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.