रविवार, 21 फ़रवरी 2021

साल के अंत तक सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने देश में साल के अंत तक सब कुछ सामान्य होने की उम्मीद जताई है। उनका यह बयान ऐसे समय आया। जब अमेरिका में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेज किया जा रहा है। गौरतलब है, कि दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा जूझने वाले अमेरिका में अब तक दो करोड़ 80 लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए और चार लाख 95 हजार से अधिक पीडि़तों की मौत हुई है। ऐसे में अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडन का यह बयान लोगों को संतोष प्रदान कर सकता है। बाइडन ने शुक्रवार को मिशिगन स्थित फाइजर कंपनी के एक उत्पादन केंद्र का दौरा किया और वैक्सीन के उत्पादन में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन तेज टीकाकरण के लिए आपूर्ति बढ़ाने के रास्ते तलाश रहा है। एक सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति कहा, 'मेरा मानना है, कि इस साल के अंत तक हालात सामान्य हो जाएंगे। ईश्वर की कृपा से पिछले साल की तुलना में इस वर्ष क्रिसमस पर्व अलग रहेगा।' उन्होंने बताया, 'हमारे पास जुलाई के आखिर तक वैक्सीन की 60 करोड़ खुराक हो जाएगी। फिलहाल खराब मौसम रोड़ा बन रहा है। वैक्सीन की आपूर्ति की गति धीमी पड़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...