शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021

कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराना जरूरी

 बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। माघमेले में लोक कलाओं के माध्यम से दी जा रही है। कोरोना और टीकाकरण की जानकारी क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा माघमेले के सेक्टर दो में लगाये गये विभाग के शिविर में जनमानस को टीकाकरण और कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी देने के लिए विभिन्न लोक कलाकारों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। 14 जनवरी से शुरू हुए शिविर में लगातार प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यह बताया जा रहा है कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका लाभ प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है। शुक्रवार को ब्यूरो के उप निदेशक आरिफ हुसैन रिजवी ने बताया कि 45 दिवसीय कोविड-19 जागरूकता अभियान में प्रयागराज ब्यूरो बांदा, आजमगढ़, झांसी वाराणसी, गोरखपुर तथा लखनऊ मुख्यालय के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के द्वारा पूरे मेला क्षेत्र के सभी सेक्टरों में लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए चेतना रथ लगाये गये हैं। जिनके माध्यम से स्थानीय लोगों के अलावा दूरदराज से आये श्रद्धालुओं को हैण्डबिल, पोस्टर, स्टीकर के द्वारा यह बताया जा रहा है कि भारत में तैयार किये गये कोरोना से लड़ने वाला टीका पूरी तरह सुरक्षित और सफल है अतः इसके प्रति भ्रामक जानकारी देने वालों से वे सावधान रहें। अभियान के अंतर्गत विभाग के शिविर में समय समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करके जागरूक नागरिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जा रहा है। आज के कार्यक्रमों के हरी लाल दास एण्ड पार्टी प्रयागराज, रधुराज सिंह यादव लोकगीत बिरहा पार्टी प्रयागराज, संतरंजय कठपुतली दल प्रयागराज व उत्तम कुमार द्वारा मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका उपस्थित दर्शकों ने खूब उत्साहवर्धन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...