शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

सेरेमनी का आयोजन, स्वच्छ अभियान में सम्मान

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा शुक्रवार को आईटी संस्थान मोहन नगर में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत चोमू वर्सेस चैम्पियन के मद्देनजर सिटीजन इंगेजमेंट प्रोग्राम अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर, अपर नगरायुक्त आर.एन. पांडे व प्रमोद कुमार ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया। तदुपरांत सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। नगर निगम का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर शहर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ कोरोना काल में सहयोग करने वाले प्रमुख व्यक्तियों तथा प्रतिष्ठानों को पुरस्कृत किया गया। शहर को प्रदेश में इस बार अव्वल रैंकिंग लाने के लिए नंबर-1 पर लाना है। देश में शहर को टॉप टेन की श्रेणी में शामिल किया जाएगा। इसके लिए प्लान किया गया है। इसी योजना पर नगर निगम कार्य कर रहा है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर-1 की रैंकिंग लाने के लिए निगम द्वारा सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य कार्य किए जा रहे हैं। अभियान में सहयोग करने के लिए सीएसआर के अंतर्गत शहर में योगदान देने वाले बड़े प्रतिष्ठान टाटा, बैल, कमला गैस एजेंसी, अमृत फूड, फेरो लाइट को प्रशस्ति पत्र प्रदान कि गया। इसके अलावा एनजीओ राज इंस्टीट्यूट, एक नई राह, जीवन ज्योति, राघव, पूर्णिमा स्वयं अंकुश के अतिरिक्त तुषार होटल, फॉरर्चून होटल, रेडिसन ब्लू, होटल कंट्री इन, होटल गोल्डन टयूलिप, नरेंद्र मोहन हॉस्पिटल, ईएसआई यशोदा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट, यशोदा सुपर स्पेशलिस्ट नेहरू नगर को कोविड-19 व स्वच्छता में सहयोग करने पर सम्मानित किया गया। सरकारी कार्यालय को सफाई में परिपूर्ण होने पर एलआईसी कार्यालय राजेंद्र नगर, कलेक्ट्रेट, नगर निगम जोनल कार्यालय सेक्टर-10 वसुंधरा, आयकर भवन वैशाली, जीडीए ऑफिस नवयुग मार्केट से आए प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, उत्तम गल्र्स स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, होली चाइल्ड स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर को नगर निगम का सहयोग करने तथा अपने स्कूल में विद्यार्थियों को सफाई के प्रति जागरूक करने हेतु चलाए गए अभियान के अंतर्गत सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल गॉड प्लाजा मार्केट एसोसिएशन शालीमार गार्डन, आनंद इंडस्ट्रियल एरिया मोहन नगर, रमते राम रोड व्यापार मंडल, तुराब नगर व्यापार मंडल, गोल मार्केट व्यापार मंडल, आरडब्ल्यूए राजनगर, कविनगर, विजय नगर, न्यू आर्य नगर, नंदग्राम राधा कुंज व प्रताप विहार के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। नगर निगम द्वारा चलाए गए चोमू वर्सेस चैम्पियन अभियान के तहत विजेता विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।जिन्होंने अपने स्टडी रूम को साफ कर निबंध, राइटिंग कंपटीशन व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपना योगदान दिया। म्युनिसिपल कमिश्नर द्वारा प्रमाण पत्र, प्लांट के साथ-साथ धनराशि रूप में भी पुरस्कृत किया गया। जिनमें डीपीएस इंदिरापुरम, सेंट टैरेसा, नेशनल पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, डीपीएस साहिबाबाद, सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, सैंट मैरी स्कूल गाजियाबाद हैं।पोस्टर पेंटिंग के तहत जेएल नेहरू नगर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, विद्या भारती सूर्य नगर, नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज सिहानी, मदर्स सेनेटरी पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर, कार्तिक नेहरू नगर, शिवांगी पुंडीर प्रताप विहार, जूही चौधरी वसुंधरा, कृतिका शर्मा संजय नगर, कृष्णा डीपीएस प्रिंसिपल, गर्वमेंट स्कूल झंडापुर मयंक चौधरी, एनएस गौतम आदि को सम्मानित किया गया।वॉलंटिसर संगठन के अंतर्गत विशाल, महिपाल, श्वेता, दामिनी गुप्ता, इंडिया पोलूशन कंट्रोल एसोसिएशन को सोशल मीडिया व अन्य कार्य हेतु सहयोग करने पर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में एक नई राह पगडंडियां फाउंडेशन को उसके सामाजिक और सेल्फ हेल्प समूह के लिए किये गए प्रयासों को लेकर अध्यक्ष शालू पांडेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगीत शिक्षा केंद्र वसुंधरा, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, शहीद मैमोरियल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी, उत्तराखंड देहरादून समिति वैशाली, एम.के. एक्सपोट्र्स, सीई हार्डवेयर क्यारी, इनोवेशन विंटेक गाजियाबाद फ्रिक्शन प्रोडक्ट को भी पुरस्कृत किया गया। स्टार्ट अप के लिए प्रेम लाइट इंडस्ट्रीज इन्फ्यूज, सिस्टम एम.एस. बेन फैमिली फूड, हाईटेक प्रशिक्षण टूल्स, न्यू अविष्कार आदि को पुरस्कृत किया गया। म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर ने अपने वक्तव्य में गाजियाबाद को गजब गाजियाबाद कहकर शहर के नागरिकों को उत्साहित व प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सभी को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर यशोदा हॉस्पिटल कौशाम्बी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुनील डागर ने म्युनिसिपल कमिश्नर का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, एसबीएम के नोडल अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान, अपर नगर आयुक्त शिव पूजन यादव, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर  देशराज सिंह, मनोज प्रभात, एई अनिल त्यागी, देवी सिंह, श्याम सिंह, संजय गंगवार, योगेश कुमार, पूजा सिंह, कपिल सिंह, जीव सिन्हा, आईटी  ऑफिसर  मुबारक, जोनल प्रभारी सुनील राय, शिव कुमार गौतम, सुधीर शर्मा, सहायक लेखा अधिकारी जेपी सिंह, मुख्य नगर लेखा परीक्षक अरुण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...