गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

हापुड़ः चौरी-चौरा कार्यक्रम का शुभारंभ किया

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम किया तो, वही एन एस एस एनसीसी सिविल डिफेंस स्कूल स्काउट गाइड एवं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा निकाली जाने वाली प्रभात फेरी शहीद स्तंभ पर पहुंचने पर जहां वंदे मातरम एवं देश भक्ति के गीत गुंजायमान हो गए। वही चोरी चोरा समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सन्दीप सिंह की उपस्थिति एवं जिला प्रशासन के देख रेख में देश व प्रदेश की सरकार के आदेश व निर्देश पर आयोजित किया समारोह में जनपद के प्रभारी मंत्री सन्दीप सिंह ने सदर विधायक विजयपाल आढ़ती,नगरपालिका परिषद चैयरमैन प्रफुल सारस्वत जिलाधिकारी अदिति सिंह,मुख्यविकास अधिकारी उदय सिंह एवं जनपद के विभिन्न आलाधिकारियों की उपस्थिति में अतरपुरा चौपला स्थित शहीद स्तम्भ पर पुष्पमाला एवं दीप प्रज्वल्लन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और  शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। जिसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्बोधन के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहीदों को नमन करते हुए चोरी चोरा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसके अंतर्गत देश के प्रधानमंत्री द्वारा डाक विभाग द्वारा जारी किए गए एक डाक टिकट जिसका मूल्य 5 रुपये का है, बटन दबाकर शुभारम्भ किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...