बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

प्रयागराज में शिल्प मेले का हुआ भव्य उद्घाटन

बृजेश केसरवानी    
प्रयागराज। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र जनपद के सौजन्य से जन सहयोग एवं विकास संस्था सोराव प्रयागराज द्वारा 8 फरवरी से 21 फरवरी 2020 तक 14 दिवसीय शिल्प मेले का आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एन.सी.जेड़.सी.सी) निकट साईं मंदिर प्रयागराज पर किया गया है। शिल्प मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि महोदया महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी एवं संस्था के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव की उपस्थिति में महापौर ने दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहां की दूरदराज से आए हुए अपने उत्पादन के साथ हस्तशिल्पयो को उत्पादन के विक्रय के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। हस्तशिल्प यों के प्रयास हेतु संस्था जन सहयोग एवं विकास संस्था का प्रयास सराहनीय है।संस्था के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव एवं संस्था के नफीस मलिक ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राहकों को कम से कम रेट पर अच्छे उत्पादन उपलब्ध कराना है। जिसका लाभ सीधे तौर पर हस्तशिल्प यों को जाएगा जिससे आत्मनिर्भर बनेंगे। इसी का में पूछे जाने पर उन्होंने बताया शिल्प मेले में दक्ष शिल्पी ओ की लगभग 200 दुकाने बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु लगाई गई है। जिसमें कोलकाता की साड़ी, गुजराती 5 वर्ष की चादर, कारपेट पैच वर्क की चादर, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, सौंदर्य उत्पादन, इंटीरियर्स, फर्नीचर, हेल्थ व फिटनेस प्रोडक्ट, लहंगा चुनरी, साड़ी व डिजाइनर सूट, लाख ज्वेलरी ,कड़ा कॉटन शर्ट, खादी कुर्ता, राजस्थानी व्यंजन, बेडशीट, फुलवारी जूती, मूंगा साड़ी, बनारस की साड़ी, आजमगढ़ का ब्लैक पॉटरी आदि बहुत सारे आइटम की दुकानें लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...