शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

किसानों की फसल नष्ट करने पर लगे हैं अधिकारी

कौशाम्बी। विभागीय अधिकारियों के बीच खिंची तलवारों का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। दो विभाग के अधिकारियों की आपसी खींचतान के बाद नहरों में पानी छोड़ना बंद कर दिया गया है। जिससे सैकड़ों गांव के हजारों किसानों की फसलें सूखने की कगार पर है। दो विभाग के अधिकारियों की खींचतान का खामियाजा आने वाले समय में योगी सरकार को भुगतना पड़ सकता है। लेकिन फसल बर्बाद कर रहे इन अधिकारियों के कारनामों पर कौन रोक लगाएगा यह बड़ा सवाल है। बिकास खण्ड कौशाम्बी के बेरौचा मइनर में पानी न आने से दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों की हजारों एकड़ गेहूँ की फसल सूख कर बर्बादी के कगार पर आ गयी है। इस माइनर से करीब सैकड़ो गॉव में खेतो की फसल की सिंचाई किसान करते थे। नहरों में पानी ना आने से अब एक पानी के बगैर चार माह की फसल की मेहनत पर किसानों को पानी फिरता दिखाई दे रहा है। सिंचाई विभाग और नहर विभाग के अधिकारियों के खींचतान के बीच जोगापुर पंप कैनाल भी इस समय बन्द कर दिया गया है। जिससे किसानों की फसलों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और किसानों की लहलहाती फसलें अब सूख रही हैं। योगी सरकार ने कहा है। किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी। यहाँ तो नहर विभाग और सिचाई बिभाग के अधिकारी किसानों की फसल ही नष्ट करने पर लगे है। फसलें बर्बाद हो जाने के बाद कैसे किसानों की आय दोगुनी होगी नहर विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच तलवार खिंच जाने के बाद किसान परेशान है।सूख रही फसलों से परेशान दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समय पर नहर में टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि यदि समय पर पानी नहीं छोड़ा गया तो किसानों की फसल बर्बाद हो जाएगी और उनके साथ में भूखों मरने की नौबत आ जाएगी।
अमित कुमार त्रिपाठी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...