गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

हर संभव मदद देने का दिया आस्वाशन: त्रिपाठी

 बृजेश केसरवानी   
प्रयागराज। जनपद थाना सरायइनायत क्षेत्र शिवा शीतगृह के कांदी रोड सहसो में गुरुवार को गुरुवार को जीवननिधि आई क्लीन एण्ड रिसर्ज सेन्टर के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी मुख्य अतिथि के  रूप शामिल हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला गंगापार के जिला अध्यक्ष अश्वनी द्विवेदी ने की। नेत्र शिविर के आयोजन में शामिल होने पहुँचे डीआईजी वरिष्ठ पुलिस कप्तान प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी का सर्वप्रथम आयोजको द्वारा गणेश भगवान की प्रतिमा भेट की गयी और उनका स्वागत अभिन्नदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रयागराज डीआईजी ने सम्बन्धित अपने विचार रखे और सम्बन्धित हर संभव मदत देने का आस्वाशन दिया। इस मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस क्षेत्रीय संभ्रांत अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...