दिल्ली: पहचान छिपाकर दिल्ली की युवती को प्रेम जाल में फंसाया, शादी करने पहुँचा कोर्ट तो खुल गया भेद
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की तमकुहीराज तहसील में गुरुवार को कोर्ट मैरिज करने आए प्रेमी जोड़े के मामले में नया मोड़ आ गया है। हिन्दूवादी संगठनों के विरोध पर कोर्ट मैरिज रुक जाने के बाद दो दिनों से पुलिस अभिरक्षा में रह रही लड़की ने लड़के पर धर्म छिपाकर अपने जाल में फंसाने का आरोप लगाया है। लड़की प्रेमी के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा रही है। वह अपने परिवारीजनों के साथ वापस घर जाना चाहती है। वहीं मुकामी पुलिस लड़की को अभिरक्षा में लेकर दिल्ली पुलिस व परिवारीजनों के आने के इंतजार में है।
तरयासुजान थाना क्षेत्र के जवही चैनपट्टी निवासी दूसरे धर्म को मानने वाला लड़का व दिल्ली की रहने वाली लड़की के बीच पिछले कुछ महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। गुरुवार को लड़का अपनी प्रेमिका को लेकर कोर्ट मैरिज कराने के लिए तमकुहीराज तहसील मुख्यालय स्थित एसडीएम कोर्ट पहुंचा था। आरोप है। कि कोर्ट मैरिज के दौरान लड़की को जब लड़के के दूसरे धर्म के होने की जानकारी हुई तो वह शादी से इनकार करने लगी। लड़की का आरोप है, कि लड़के ने उससे धर्म छिपाकर, गलत नाम और पता बताकर अपने जाल में फंसा लिया था। लड़की द्वारा शादी से इनकार करने के बाद लड़के के पक्ष के कुछ लोग उस पर जबरन दबाव देकर शादी कराने का प्रयास करने लगे। इसकी भनक कुछ अधिवक्ताओं और हिंदूवादी संगठनों को लग गयी। तहसील मुख्यालय पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद मामला तरयासुजान पुलिस तक पहुंचा। इस दौरान आरोपी युवती को छोड़ मौके से फरार हो गया। दो दिन से पुलिस अभिरक्षा में रह रही युवती आरोपी युवक के खिलाफ धर्म छिपाकर व बहला फुसलाकर भगाने सहित तमाम गंभीर आरोप लगा। अपने परिवारीजनों के साथ वापस घर जाना चाहती है। घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों व स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोग इस घटना को लव जेहाद से जोड़कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जबकि मुकामी पुलिस मामले में दिल्ली के बदरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत होने का हवाला देकर किसी भी कार्रवाई से परहेज कर रही है। इस संबंध में चौकी प्रभारी तमकुहीराज सुनील कुमार सिंह ने कहा कि मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। मामले में युवती के परिवारीजनों ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया है। अधिकारियों के निर्देशानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.