बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

आमजन में है पार्टी के खिलाफ गुस्सा: गजराज

अतुल त्यागी
हापुड़। शहर कांग्रेस कमेटी ने चेतनपुरा, कासिमपुरा, नबी करीम में बैठक की और नए लोगों को पार्टी से जोड़ा। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी ने चेतनपुरा और कासिमपुरा-नबी करीम में वार्ड अध्यक्ष भी नियुक्त किए। चेतनपुरा में रामकिशन को वार्ड अध्यक्ष बनाया और कासिमपुरा-नबी करीम में पवन कुमार को वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। इस दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के जनविरोधी मंसूबों से सारी जनता वाकिफ हो गई है। मोदी सरकार ने 2014 से लेकर अबतक सिर्फ और सिर्फ कमजोर तबके, किसानों के अधिकारों को कुचलने का काम किया है। साथ ही ये सरकार सिर्फ और सिर्फ नफरत और द्वेष की राजनीती करती है। केंद्र और राज्य में शासन कर रही सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वेष के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं देगी। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि हर वर्ग, हर तबके, हर उम्र के लोग कांग्रेस से जुड़ रहे हैं। ये बताता है कि किस तरह से आम जनता कांग्रेस के शासन को याद कर रही है। इस मौके पर राम सहाय, हंसरम, वेदप्रकाश, रामसिंह मास्टरजी, हरगूलाल जी, सदाकत अली, महबूब, रामप्रसाद, बृजलाल, मांगेराम, वीरो देवी, रीता सिंह, बलबीरी देवी, नौशाद, सुनीता गौतम, दिलीप सिंह, बिजेंद्र, खेम सिंह, नरेंद्र कुमार, वीर सिंह, राजू, एससी एसटी प्रदेश सचिव सविता गौतम, एससी एसटी जिलाध्यक्ष नरेश भाटी, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, रघुवीर सिंह, भरत लाल शर्मा, गौरव गर्ग, अनूप कर्दम, विक्की शर्मा, अंकित शर्मा, विनोद जाटव, देवेंद्र कुमार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...