बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

गाजियाबाद: समस्याओं को लिखित में प्रस्तुत किया

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद। आईआईए चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम गाज़ियाबाद के नवनियुक्त मुख्य अभियन्ता पंकज कुमार के साथ उनके राजनगर स्थित कार्यालय पर भेंट की और उनके समक्ष विभिन्न क्षेत्रों की औद्योगिक समस्याओं को लिखित रूप में प्रस्तुत किया। आईआईए के प्रतिनिधिमंडल द्वारा गाजियाबाद में मुख्य अभियन्ता का कार्यभार संभालने पर पौधा देकर उनका स्वागत किया गया। आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की ओर से औद्योगिक क्षेत्रों में एलटी लाइनों पर एबीसी केबल लगाए जाने, हाइटेंशन तारों के नीचे गार्डिंग किए जाने, औद्योगिक इकाईयों को समय से बिल न मिलने, निवेश मित्र पोर्टल पर किए गये आवेदनों को समय-सीमान्तर्गत न किए जाने, पावर फैक्टर के बारे में जागरूक किए जाने, रूपनगर लोनी के अलावा औद्योगिक क्षेत्र, टीडीएस सिटी, लोनी में अधिशासी अभियन्ता को साप्ताहिक बैठाए जाने तथा औद्योगिक समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु क्षेत्रवार खण्डों के व्हाटसएप्प ग्रुप बनाए जाने इत्यादि समस्याओं एवं सुझावों को रखा गया। मुख्य अभियन्ता द्वारा आईआईए पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया है, कि आपके द्वारा प्रस्तुत की गई समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जायेगा तथा अधिशासी अभियन्ता के स्तर से शीघ्र क्षेत्रवार व्हाटसएप्प ग्रुप बनाया जायेगा। ताकि, समस्याओं का निस्तारण उसी के माध्यम से हो सके। जिसमें आईआईए के क्षेत्रवार पदाधिकारियों को जोड़ जायेगा। ताकि, वो उद्यमियों से समस्याऐं प्राप्त कर उस ग्रुप में साझा कर सकें। इसके अलावा आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने आगामी माह में एक बैठक औद्योगिक टीडीएस सिटी, लोनी में आपकी अध्यक्षता में करने हेतु आग्रह किया, जिस पर उनके द्वारा सहर्ष स्वीकृति दी गई। इसके अलावा उन्होने आश्वस्त किया है कि उद्यमी सीधे किसी भी समस्या एवं सुझाव लेकर मुझसे मिल सकते हैं। आईआईए के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य अभियन्ता का धन्यवाद किया।बैठक के इस अवसर पर जेपी कौशिक, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रदीप कुमार गुप्ता, डिवीजनल चेयरमैन, मनोज कुमार, चैप्टर चेयरमैन, राकेश अनेजा, सचिव, संजय गर्ग, कोषाध्यक्ष, यश जुनेजा, उपाध्यक्ष, अनिल कपूर, संयुक्त सचिव व अतिफ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...