शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021

यूपी: विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे श्रीकांत

विकास योजनाओं को परखेंगे श्रीकांत 
हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बरेली, मेरठ और मथुरा, वृंदावन की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे। आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि श्रीकान्त शर्मा आज बरेली के विकास भवन में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद वे मेरठ के लिए निकल जाएंगे। रात्रि में मेरठ में पार्टी के कोर ग्रुप की बैठक में सम्मिलित होंगे। शनिवार सुबह विकास भवन सभागार में जिले की सभी विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मथुरा एवं वृंदावन के विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन में समीक्षा बैठक करेंगे। शाम को वृंदावन कुम्भ मेला क्षेत्र की सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे। रविवार सुबह मेला क्षेत्र की सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद विधान सभा सत्र में प्रतिभाग के लिए लखनऊ को प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...