अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। तेजस एक्सप्रेस आज से एक बार फिर लखनऊ- दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच शुरू हो चुकी हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरसीटीसी ने स्टेशन पर ही तेजस एक्सप्रेस के टिकट मुहैया करवाने की व्यवस्था भी की है। तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है और इसका संचालन आइआरसीटीसी करता है। रेलवे बोर्ड ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 23 नवंबर 2020 और मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 24 नवंबर को बंद कर दिया था। उस दौरान तेजस एक्सप्रेस के बंद होने का कारण यात्रियों की संख्या में कमी बताया गया था। मौजूदा समय में तेजस एक्सप्रेस चार रूट पर चलती हैं। इसमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-कर्माली और चेन्नई एगमोर-मदुराई जंक्शन तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे करती है। जबकि लखनऊ-नई दिल्ली और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रेस का संचालन IRCTC की ओर से किया जाता है। दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस के रूप में चलाई जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में मरम्मत कार्य के चलते यह बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था 31 मार्च तक रहेगी। उत्तर रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी है। इस तेजस एक्सप्रेस का संचालन भारतीय रेलवे की ओर से किया जाएगा। कोरोना की वजह से रेलवे ने पिछले साल ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से धीरे-धीरे ट्रेनों को शुरू करने की कोशिश की जा रही है। अभी केवल कोविड स्पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं। फिलहाल मुंबई के वेस्टर्न रेलवे रूट पर 704 लोकल ट्रेनें चल रही हैं, जिसके जरिए करीब 3.95 लाख यात्री सफर कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे रूट पर भी 706 लोकल ट्रेनें चल रही हैं जिससे करीब 4.57 लाख यात्री सफर कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.