शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

हल्द्वानी: सीएम रावत से मिलें कई पंचायतों के ग्रामीण

पंकज कपूर 
हल्द्वानी। देवनगर,गुनियालेख, खुटियाखाल व सरना के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। हल्द्वानी में धारी कनिष्ठ प्रमुख कृपाल सिंह मेहता की अगुवाई में मुख्यमंत्री ग्रामीणों ने कई योजनाओं के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग उठाई। इनमें ग्राम पंचायत बबियाड़ के बिरसिग्याॅ मोटर मार्ग का निर्माण,ग्राम पंचायत दुदुली से अम्दों तक मोटर मार्ग का निर्माण, ग्राम पंचायत बबियाड़ में बारात घर का निर्माण, जगियाजाला से मल्ली बबियाड़ तक सिंचाई पंपिंग योजना का निर्माण, ग्राम पंचायत सरना के जूनियर हाईस्कूल का उच्चीकरण व अक्सोडा मोटर मार्ग के निर्माण की मांग प्रमुख रही। इसके अलावा खुटियाखाल से गैराखान मोटर मार्ग निर्माण। भुगाड से देवनगर पलड़ा पंम्पिग योजना का निर्माण,बबियाड़ से साननी हैडाखान मोटर मार्ग का निर्माण, बबियाड मोटर मार्ग का निर्माण, कर्नखा देवनगर मोटर मार्ग का निर्माण व गुनियालेख— मौना मोटर मार्ग के निर्माण की मांग भी ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने रखी।
ज्ञापन देने वालों में धारी कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कृपाल सिंह मेहता व क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा के अलावा कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...