शनिवार, 27 फ़रवरी 2021

बालिकाएं-महिलाएं खुलकर बोले, चुप्पी तोड़ो मंच

संदीप मिश्र  
रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु पिछली नवरात्रि के आगामी नवरात्र तक पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसे जनपद रायबरेली में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित मीना मंच सुगम करता टीम बखूबी बच्चों अभिभावकों के सहयोग से चार्ट पोस्टर रंगोली पेंटिंग पपेट आदि के माध्यम से जबरदस्त जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अमावा विकासखंड की मीना मंच विद्यालय ओ न ई जंगल के प्रांगण में मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय स्टाफ द्वारा कराया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महिला थाना अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में डरे नहीं सहे नहीं खुलकर मुकाबला करें हिम्मत और साहस से सामना करके परिस्थितियों से निपटें आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करें खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित करें।
सेवानिवृत शिक्षिका डॉक्टर शैल सिंह ने कहा कि आज बालिकाएं एवं महिलाएं आत्मनिर्भर निडर साहसी बन रही हैं जरूरत है कि अपने आप को कमजोर न समझे अगला अपने आप कमजोर हो जाएगा।
कार्यक्रम में बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन शिक्षक एस .एस पाण्डेय ने बताया कि आज पूरे जनपद में गांव-गांव घर-घर तक प्रदेश सरकार की मुहिम को पहुंचाने के लिए पूरी सुगम करता टीम पेंटिंग रंगोली पपेट चार्ट मेहंदी स्लोगन के माध्यम से मिशन शक्ति अभियान को प्रभावशाली तरीके से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देशन चलाया जा रहा है श्री पांडे ने कहा कि आवश्यक एवं महत्वपूर्ण नंबर सभी को जानकारी होना चाहिए जिसमें वुमन पावर लाइन 1090 महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 181 आपातकालीन पुलिस सहायता 112 स्वास्थ्य सेवा 102 एंबुलेंस सेवा 108 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 को आवश्यकता पड़ने पर डायल करें।
विद्यालय स्टाफ राजेंद्र कुमार कंचन मीना मंच सुगम करता गरिमा सिंह ने बच्चों के द्वारा मिशन शक्ति से संबंधित रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा स्टाल के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु बालिकाओं की भागीदारी कराई गई प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की गई।
आयोजित कार्यक्रम को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह संचालन नीरज बृजेंद्र सिंह नोडल बालिका शिक्षा सौदामिनी सिंह कुमकुम आकांक्षा गुप्ता उषा सिंह गीता सहित अन्य आगंतुकों द्वारा मिशन शक्ति अभियान पर विचार व्यक्त किए गए।
अंत में सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद एवं आभार विद्यालय प्रभारी राजेंद्र कुमार एवं गरिमा सिंह द्वारा संयुक्त रुप से व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...