सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

पत्नी-बेटी को मार थाने जाकर किया आत्मसमर्पण

गर्भवती पत्नी और बेटी को मारकर खुद थाने जाकर किया आत्मसमर्पण
 संदीप मिश्र 
बागपत। जिले में एक युवक ने गृह कलह के चलते अपनी पत्नी व बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक ने कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने आज कहा कि गायत्रीपुरम मोहल्ला निवासी गुलफाम हेयर कटिंग का कार्य करता है तथा कैंसर से पीडि़त है। उसने तीन निकाह किए। पहली पत्नी आसमा से उसे कोई बच्चा नहीं था। कैंसर की जानकारी मिलने पर वह उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद आरोपी ने दूसरा निकाह किया जिससे चार वर्षीय बेटी आयत थी। कुछ दिन बाद दूसरी पत्नी भी अपनी बेटी को पति गुलफाम के पास छोड़कर चली गई थी। करीब डेढ़ साल पहले ही आरोपी ने तीसरा निकाह मुस्कान के साथ किया था। वह गर्भवती थी। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि रविवार रात मुस्कान और गुलफाम का किसी बात पर झगड़ा हुआ था। जिसकी वजह से गुलफाम ने अपनी पत्नी मुस्कान व चार वर्षीय बेटी आयत की गला दबाकर हत्या कर दी। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी कोतवाली पहुंचा और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची औऱ घटना की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...