चर्चा में आ गई हैं। निधि अग्रवाल, अब मिल गया सबसे सबसे बड़ा ऑफर
मनोज सिंह ठाकुर
मुंबई। साउथ की मशहूर ऐक्ट्रेस निधि अग्रवाल का समय इन दिनों काफी अच्छा चल रहा है। 2019 में आई फिल्म आईस्मार्ट शंकर की जबरदस्त सफलता के बाद अब उन्हें करियर की सबसे बड़ी फिल्म हाथ लगी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधि को डायरेक्टर कृष की अपकमिंग फिल्म पीएसपीके27 के लिए लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर फाइनल कर लिया गया है।
खास बात यह है, कि फिल्म में लीड ऐक्टर पवन कल्याण होंगे। जिनकी साउथ इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।
बताया जा रहा है कि इस पीरियड ड्रामा पर हैदराबाद में काम भी शुरू हो गया है। यही नहीं, निधि बीते दिनों से शूट में हिस्सा भी ले रही हैं।
कोविड के बाद हुए लॉकडाउन से पहले पवन ने इस प्रॉजेक्ट की करीब 15 दिन शूटिंग की थी। बता दें, इस बिग बजट फिल्म का म्यूजिक एमएम कीरवानी तैयार कर रहे हैं। फिल्म का कैमरा डिपार्टमेंट अक्लेम्ड सिनेमेटोग्राफर ग्राना शेखर वीएस संभाल रहे हैं। जबकि सांई माधव बुर्रा इसके डायलॉग्स लिख रहे हैं।
राम-लक्ष्मण फिल्म के ऐक्शन सीच्ंसेस को कोरियोग्राफ करेंगे। वहीं, वीएफएक्स् का काम एचमैन, वॉरक्राफ्ट, स्टार वॉसर्: एपिसोड 8- द फोर्स अवेकन्स फेम बेन लॉक देखेंगे।
जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म को सांइ रा नरसिम्हा रेड्डी की स्केल पर बनाया जा रहा है। यह पैन इंडियन फिल्म होगी जो तमिल में भी रिलीज होगी।
निधि अग्रवाल की पोंगल पर दो तमिल फिल्में ईश्वरन और भूमि रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.