बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष मो. ग़ौस ने करैली के शगुन गेस्ट हाऊस में अपनी विधान सभा के पदाधिकारीयों सहित सेक्टर प्रभारी,बूथ प्रभारी सहित सभी वार्ड के अध्यक्षों की 72 सदस्यों की भारी भरकम टीम की घोषणा करते हुए उन्हें फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंपा। महानगर अध्यक्ष सै. इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद भी शामिल हुए। सोनू पासी,प्रवीण केसरवानी,अब्बन नक़वी,फौजदार पाल,हाजी सलामत उल्ला को उपाध्यक्ष तो मोहित जयसवाल को वरिष्ठ महासचिव और बृजेश कुमार को महासचिव के साथ शहर दक्षिणी विधान सभा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। रामभवन यादव को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। 22 लोगों को सचिव तो 12 लोगों को कार्यकारीणी सदस्य बनाया गया।शहर दक्षिणी के 28 लोगों को वार्ड,सेक्टर व बूथ प्रभारी बनाते हुए फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र देकर 2022 में समाजवादी झण्डा बुलन्द करते हुए अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए मेहनत व लगन से कार्य करने की बात कही गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजवादी नेता विनोद चन्द्र दूबे,पप्पूलाल निषाद,के के श्रीवास्तव,रवीन्द्र यादव रवि,मोईन हबीबी,दिनेश यादव,महेन्द्र निषाद,दुर्गा गुप्ति,वज़ीर खान,महबूब उसमानी,सबीहा मोहानी,खुशनूमा बानो, निशा शुक्ला, नमिता दास, प्रभित कुमार,शुऐब, अशोक गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता रवि,नन्दलाल नन्दा, सै. मो. अस्करी, अभिमन्यु पटेल,ओपी यादव,महावीर यादव,राकेश वर्मा,मशहद अली खाँ,मो. अज़हर,अब्दुल समाद,सैफ फरीदी,अब्दुल्ला तेहामी,नेम यादव पार्षद,पुल्कित यादव पार्षद सहित अन्य लोगों ने शहर दक्षिणी की नवनियुक्त कमेटी के पदाधिकारीयों को बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.