बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मच्छरदानी वितरण की गई

सेमरी मिश्र में 100 व खुटहानियाँ में 300 मच्छरदानी का वितरण  
सतीश कुमार पांडेय
सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र के  ग्राम सभा खुटहनिया में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल चिकित्सा प्रभारी डॉ मुन्ना प्रसाद के निर्देशानुसार हर ग्रामसभा में मच्छरदानी वितरण की जा रही है। उसी क्रम में खुटहानियाँ ग्रामसभा में पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम में  ग्रामप्रधान कन्हैया लाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि एलटी रामानंद एवं  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर प्रकाश पाण्डेय, प्रभारी घोरावल विधानसभा भाजपा किसान मोर्चा व विशिष्ठ अतिथि किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी राकेश पांडेय साथ में कृष्ण कुमार यादव (डॉक्टर) की उपस्थिति में 300 मच्छरदानी का वितरण किया गया। वही, दूसरी तरफ सेमरी मिश्र में भी विपिन मिश्रा की अध्यक्षता में भी 100 मच्छरदानी वितरित की गई, गांव के सभी लोग मौजूद थे।
जिसमें मुख्य अतिथि जी ने मछरदानी के विषय में बताते हुए कहा कि यह मच्छरदानी आप लोग सर्वप्रथम धोकर उसको छांव में सुखाकर उपयोग करें और बच्चों से दूर रखना है कि बच्चे मुंह में ना डालें और इसके बाद जो अगल-बगल के मच्छर हैं। उस मछरदानी से वह सब खत्म हो जाएंगे यह मच्छरदानी मलेरिया को भगाने के लिए मिल रहा है। मीडिया प्रभारी राकेश पांडे ने सब को भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनावो कि जानकारी देते हुये बताएं कि जिस का राशन कार्ड में नाम ना हो, विधवा पेंशन श्रमिक पंजीकरण ना हुआ हो, उसका लाभ प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...