कौशांबी। महान क्रांतिकारी आजादी के पुरोधा चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर सराय अकिल कस्बे में 'जय जवान जय किसान' मंच द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई है। चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उनकी वीरता पर उन्हें नमन किया गया है। इस मौके पर जय जवान जय किसान मंच के संयोजक एडवोकेट हाई कोर्ट सुशील जय हिंद ने कहा कि देश की आजादी के लिए महान क्रांतिकारियों वीरों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश की आजादी को लेकर वीरों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं। वीरों ने देश को आजाद कराते कराते अपना बलिदान कर दिया है। उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता इस मौके पर उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से लोहा लेते हुए महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद आज के दिन बलिदान हुए थे। उनकी वीरता पर उन्हें नमन किया जाता है। चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर एक सुर से उपस्थित लोगों के सिर श्रद्धा से झुक गए हैं।
इस मौके पर वक्ताओं ने वीर सपूत के जीवन गाथा पर विस्तार से चर्चा की है। कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार, सुखदेव वर्मा, दीपक वर्मा, अजीत कुमार, अनिल कुमार पांडेय, मोनू दिवाकर, रौनक तिवारी, परवेज आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
राजकुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.