अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत और चीन की सेनाओं ने तय किया है, कि वे पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगते क्षेत्रों में पिछले वर्ष उत्पन्न गतिरोध से संबंधित लंबित मुद्दों का परस्पर सहमति से समाधान करेंगे। दोनों देशों की सेनाओं के कोर कमांडरों के बीच चीन की सीमा में मोल्डो क्षेत्र में दसवें दौर की बातचीत हुई। बातचीत के बाद जारी संयुक्त वक्तव्य में कहा गया है कि करीब 16 घंटे चली बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच यह तय हुआ कि वे दोनों देशों के राजनीतिक नेतृत्व के बीच बनी सहमति के आधार पर संपर्क और संवाद जारी रखेंगे , जमीनी स्तर पर स्थिति को स्थिर तथा नियंत्रित करेंगे और चरणबद्ध तरीके से लंबित मुद्दों को समाधान करेंगे जिससे कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति तथा मैत्री का माहौल बनाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.