मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

डीएम ने किया स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का निरीक्षण

अतुल त्यागी
हापुड़। मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ का निरीक्षण किया गया। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में मिशन इंद्रधनुष 3 का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि सघन इंद्रधनुष का इम्यूनाइजेशन प्रारंभ हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन की मंशा अनुसार मिशन इंद्रधनुष 3 के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि अस्पताल में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए तथा मरीजों को दिए जाने वाले खाने में गुणवत्ता का भी ध्यान रखें। गुणवत्ता परक भोजन ही मरीजों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए, कि मरीजों को साफ-सुथरी चादरों का ही वितरण किया जाए और समय से दवाइयां व भोजन उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ. दिनेश खत्री मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...