प्रदेश मे बढ़ रहा कोरोना संक्रमण प्रशासन की बढ़ी चिंता
रायपुर। कोरोना का कहर प्रदेश मे फिर पैर पसार रहा है। कोरोना की वजह से पूरा देश आर्थिक समस्या का सामना कर रहा है। वही मरीजो की संख्या दिन ब दिन बढ्ने से केंद्र और राज्य सरकार की चिंता दिन प्रतिदिन फिर बढ़ती जा रही है। बता दे कोरोना का कहर सिर्फ छत्तीसगढ़ मे ही नही बल्कि महाराष्ट्र, पंजाब व केरल में कोरोना के स्ट्रेन मिल रहे है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यो मे कोरोना की वजह से स्थिति बिगड़ने प्रशासन और भी सजग हो गयी है। बता दे पिछले कुछ दीनों से राजधानी के कोरोना संक्रमितों की संख्या मे इजाफा होने लगा है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट और महाराष्ट्र बार्डर पर कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं।
राजधानी मे लगातार बढ़ रहा संक्रमितों की संख्या
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले मे कोरोना विस्फोट होने के बाद राजधानी मे भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है|15 फरवरी के बाद से 21 के बीच 550 से ज्यादा केस मिले हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के एक्टिव सर्विलांस के तहत की जाने वाली कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 7 दिन में किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। हालांकि नए सिरे से एक बार फिर इनसे पूछताछ की जा रही है। कि कहीं किसी कोई ट्रैवल हिस्ट्री तो नहीं रही है। बरहाल प्रदेश मे कोरोना के की स्थिती को लेकर प्रशासन चौकस हो गयी है औंर लगातार जनता से एहतिहात बरतने की अपील कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.