अतुल त्यागी
हापुड़। शनिवार को जनपद के पूर्व कांग्रेस विधायक गजराज सिंह किसान नेता राकेश टिकैत को केंद्र सरकार की हठधर्मिता द्वारा लाए हुए कृषि बिल के विरोध में समर्थन करने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। 72 दिन से किसानों की लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता राकेश टिकैत को हापुड़ क्षेत्र के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। किसान नेता राकेश टिकैत पिछले 72 दिनों से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध में ठिठुरती ठंड में देश के अन्नदाताओं और नागरिकों के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत से कृषि बिल के बारे में चर्चा की। चर्चा के दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया कृषि बिल कानून देश के अन्नदाताओं और समस्त नागरिकों के लिए बेहद ही अनुचित हैं। जिसका किसान लगभग 72 दिनों से दिल्ली के सभी बॉर्डर पर बैठकर भरपूर विरोध कर रहा हैं। देश के किसानों की मांग हैं कि केंद्र सरकार तुरंत कृषि बिल को वापिस लें। अगर केंद्र सरकार को किसानों के हित में कानून बनाना ही हैं तो केंद्र सरकार एमएसपी पर कानून लेकर आएं। किसान नेता राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि कृषि बिल के विरोध में आंदोलन कर रहे लोगों में अब तक करीब 60 से ज्यादा किसान शहीद हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार के मन में शहीद हुए किसानों के प्रति भी कोई सहानुभूति नहीं जागी। पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा हैं कि कांग्रेस पार्टी और हापुड़ विधानसभा की समस्त जनता आपकी इस लड़ाई के हमेशा आपके साथ खड़ी हैं। जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी कृषि बिल कानून वापिस नही ले लेती तब तक कांग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई लड़ती रहेगी। इस अवसर पर. चौधरी रामपाल सिंह, जितेंद्र सिंह,राकेश खन्ना, अरुण चौधरी,सुमित कुमार,अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.