पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच 14 फरवरी से फिर मौसम के करवट बदलने की आशंका है। मौसम विभाग ने 14 फरवरी से 16 फरवरी के बीच राज्य के अधिकांश जनपदों में हल्की बूंदाबांदी और पहाड़ की चोटियों में बर्फबारी की संभावना जताई है। यानी अगले 3 दिन राज्य में हल्की बूंदाबांदी बर्फबारी की प्रबल संभावना के चलते कड़ाके की ठंड में इजाफा होने के पूरे आसार हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर ठंड व कोहरे में सावधान रहने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान के मुताबिक पर्वतीय जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तथा हल्की बारिश की संभावना है वहीं,हरिद्वार, उधम सिंह नगर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल के कुछ इस हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावनाएं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा बूंदाबांदी के चलते ठंड में इजाफा हो सकता है।प्रदेश में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड का कहर बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में अगले 3 दिन पर्वतीय व मैदानी जनपदों में हल्की बारिश-ओलावृष्टि की आशंका है जबकि
कुछ पर्वतीय इलाकों में हल्की बूंदाबांदी और बर्फबारी होने की संभावना है, उत्तराखंड राज्य के 2,200 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.