मजदूरों को खुदाई के दौरान मिला हीरा, चमक गई किस्मत, नीलामी के बाद होंगे मालामाल
पन्ना। पन्ना जिले के एक गांव में एक मजदूर और उसके साथी की किस्मत उस वक्त चमक गई। जब खुदाई के दौरान खदान से उन्हें दो कीमती हीरे मिले। दोनों हीरों को उन्होंने स्थानीय हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। इटावा खास गांव के रहने वाले भगवान दास कुशवाह और उसके साथ खदान में खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट का हीरा मिला। हीरा की अनुमानित कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा दोनों हीरों की नीलामी मार्च के दूसरे सप्ताह में कराई जाएगी। नीलामी से मिलने वाले रकम में राजस्व काटकर कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों को दी जाएगी। हीरा मिलने से कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों में खुशियों का माहौल है। हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाली रकम को लेकर उन्होंने कहा कि वे इसे अपने बच्चों की पढ़ाई में खर्च करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.